दोहे: सुधा दोहावलि

सुधा आह वह वेदना ।
धिक् धिक वही बयान ।
तलवारों पर ज़ंग हुयी ।
मखमल रेशम म्यान ।
©®sudha Raje
सुधा क्लीव अरु कापुरुष
का समझेंगे पीर।।।
काट चुनौती दे रहा
वीर शीश कश्मीर ।
©®Sudha Raje
सुधा नृत्य पर कोटि हैं
बलिदानों पर लाख
कंदुक क्रीङा पर अरब
लाज हुयी क्या खाक
©®sudha Raje
सुधा शहीदों को नमन
कायर को धिक्कार
काश कोई नेतृत्व हो
अब के कटैं सियार ।
©®सुधा राज

Comments