कुंडलिया: समय प्रबंधन, अनुभव और विचार

समय प्रबंधन की कला,एकमात्र आधार
"सुधा" उषा से पूर्व उठ,शयन समय अनुसार
शयन समय अनुसार, न बातें व्यर्थ किसी से
जो पल  जिसका कार्य करें पूरा मन जी से
कहें"सुधा"मत टाल काल पर, आलस बन्धन
पूरे मन से करो कार्य हो समय प्रबन्धन ©®सुधा राजे

Comments