स्त्री और समाज -5

Sudha Raje
माथे पर किसके
लिखा????????
खतरा हर हाल में
स्त्री को है
तो अविश्वास ही सही
भाईसाहब
दुनियाँ आपका दफ्तर
नही ना घर
और आप रोक
भी नही पा रहे
कौन अपनी पाँच साल
की बेटी को भेजे किस गैर
के भरोसे???????????
तब तो हर पुरूष संदेह के दायरे
में है
और ये पुरूष बैठकर तय करें
कि भाईयो हमारी नाक
का सवाल है
अब
तो नन्ही बच्चियाँ भी बलात्कार
करके मार
डाली जा रही वो भी परिजनों
संरक्षकों शिक्षकों द्वारा
तो भाईयो रोको खोजो कमीनों को
पिशाचों को मारो
रहींहम औरतें
सो बच्चियों को बताते
चले सावधानियाँ
किसी पुरूष पर भरोसा मत
करना
ना किसी
के आसरे घर से निकलना
ये औरतों की देह पर
शायरी करने वाले और
चुटकुले लिखने वाले
पत्नी का मजाक बनाकर
हास करने वाले लोग
गैंग टूट पङे तो बचाने
की बजाय
बेहोशी का बहाना करेगे
और फिर सनसनी खबरे
पढकर खुश होगे
लङकियाँ औरते
जहाँ ज्यादा हैं वही
तुम सुरक्षित हो
Like · Edit · Mar 4

Comments