अधिकार छीनो

जब अधिकार नहीँ मिलते तो छीनो आगे
बढ़ो चलो
न्यायालय सत्ता चुप हों तो
ज्वाला बनो ज़ुर्म कुचलो
सुधा कहो हर कन्या से
चिंगारी नहीँ मशाल बनो
दहशत का मुँह नोच जला दो
इंक़लाब की ज्वाल बनो
जब पूँजीपतियों के हित में
कानूनों का साग बिके
तब मजदूर किसान और फ़नकार उठो इक
साथ मिलो
जहाँ पसीना सूख न पाये पारिश्रमिक न
मिलता हो
वहाँ शोषकों की रोटी पर
अपने दिल का लहू मलो
जिस घर में अपमान
बेटियों बहिनों बीबी माँ का हो
उस घर की दीवारें तोङो
हाथ मिला बाहर निकलो
क्यों खाती हो बासी सूखी पिछली तुम
भी मानव हो
जीवन का हक़ है तुम को भी
सोच बदल रस्में बदलो
बूढ़ी बेबस माँ बीबी पर हाथ उठाया??
चल थाने
थाने में सुनवाई न हो तो
बन हुजूम गलियों में चलो
मार खदेङो विद्यालय से
नारी भक्षक शिक्षक नर
चौराहों पर छेङ करें जो लुच्चे
जूतों से कुचलो
कब तक?? आखिर कब तक??
देवी कन्या पूजन ढोंग सहें
कोख जाँच वध करते उनको जेल डाल पापङ
सा तलो।
Sudha Raje
वक़्त आ चुका अब अश्लील किताबें
फूकों सङकों पर
उठो भाई
बहिनों लोगो जो हो जिंदा कुछ
तो मचलो
©®¶
Sudha Raje
Apr 4

Comments

Popular Posts