राजनीति आप और हम।

देश के पास कमज़ोर सरकार हर
समस्या की जङ है । भूटान जैसे छोटे से देश
तक में सांसद की न्यूनतम
योग्यता स्नातक होना है ।
क्या भारत जैसे दुनियाँ के सबसे बङे
लोकतंत्र में लगभग छह सौ लोग सांसद
स्नातक नहीं निकल सकते?????
हर राज्य में कुल लगभग ढाई सौ से पाँच
सौ लोग स्नातक होने पर ही मंत्री बने
संभव नहीं ।
ये भी कि सत्तर साल से ऊपर की आयु के
लोग सक्रिय चुनाव से हट कर
पार्टियों के थिंक टैंक क्यों नहीं बन
जाते????
क्यों नहीं एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में
मज़हबी प्रचार संरक्षण को शासन से
मदद बंद हो जानी चाहिये ।
जाति आधारित आरक्षण बंद
क्यों नहीं होने चाहिये ।
क्यों नहीं सांसद विधायक मंत्री और
प्रथम द्वितीय श्रेणी के अधिकारियों के
वारिसों को वजीफे आरक्षण और
सरकारी विशेष लाभों से अलग कर
दिया जाना चाहिये । क्यों व्यक्तिगत
और धार्मिक आयोजनों में सरकारी वाहन
भवन सबसिडी का इस्तेमाल बंद
होना चाहिये । क्यों नहीं अदालतों में
धर्मग्रंथों पर शपथ बंद करवानी चाहिये
। किसी भी पद के लिये सबको समान अंक
की अर्हता रखी जानी चाहिये ।?????
एक मज़बूत सरकार बनानी है तो अब
स्नातक सांसद विधायक चुने । और
जाति धर्म का हल्ला लगाने वाले भाषण
बहिष्कृत करें
देश के बिना आपका कोई अस्तित्व
नहीं हो सकता । आपको विमान में चढ़ने
से पहले एक पासपोर्ट चाहिये
वीज़ा चाहिये एक नाम और पता चाहिये

ये सब देता है देश अन्यथा आप कितने
ही महान् योग्य और
क्रांतिकारी हों कोई भी मुल्क़
आपको अपनी सीमा में नहीं आने देगा ।
कभी स्कूल के दिनों में
नारा लगाया जाता था """अन्न
जहाँ का हमने खाया ।वस्त्र जहाँ के हमने
पहने । वह है प्यारा देश हमारा ।
इसकी रक्षा हम करेंगे ।"""""
आज बहुत बङी संख्या के लोग स्वयं
को ग्लोबल नागरिक सीमाओं से ऊपर
घोषित करते हैं ।
उनसे कहिये ये पारपत्र और
वीजा समर्पित कर दें ।
फिर जायें विश्व भ्रमण पर ।
जिन राष्ट्रों में उनके
विचारों का स्वागत होता है
वहीं की जेलों का दरवाज़ा खुला है ।
आपको घर से लेकर विदेश तक अपने देश
की व्यवस्था से सुरक्षा चाहिये ।
कोई अनहोनी न हो इसके लिये सब
आपात्कालीन सेवायें चाहिये ।
कुछ अवांछित घट जाये तो सरकार
न्यायपालिका और सुरक्षा एजेन्सियों से
मदद और निदान चाहिये ।
रात दिन व्यवस्था को कोसते नहीं थकते
आप ।
किंतु आपकी जब बारी आती है तब?
जहाँ भी जिस भी जॉब में हैं आप क्या एक
ईमानदार कर्त्तव्यनिष्ट कर्त्ता है?
क्या आप हर बार मतदान करने घर से
निकलते हैं?
क्या आप ने अपने क्षेत्र की जनसुविधाओं के
लिये कोई पत्र लिखा संबंधित संस्था को?
क्या आपने जो आपकी निजी संपत्ति है
का सही टैक्स भरा ।
क्या आप संविधान के दस
करतव्यों का पालन करते हैं?
क्या आपको वोट देते समय
प्रत्याशी की योग्यता याद रहती है?
क्या आप देश के
संसाधनों पानी बिजली नदियाँ तालाब
हवा शांति वन पेङ पशु पक्षी यातायात
और कानून व्यवस्था को बनाये रखने में
याद करके अपना योगदान सृजनात्मक देते
हैं??
रुपया कमजोर क्यों हो रहा है?
क्या आपने समझने की कोशिश की?
क्या आप देशी वस्तुओं का इस्तेमाल ध्यान
से करते हैं जहाँ तक संभव हो?
देश स्त्रियों के लिये घातक
देशों की सूची में प्रथम दस की लिस्ट में है
क्या आप इस कलंक को मिटाने में कोई
सकारात्मक भूमिका रखते है?
देश भुखमरी के प्रथम पाँच देशों में शामिल
है क्या आपकी आय में अन्न बचाकर
भूखों को खिलाना शामिल है ।???
देश
किसका है???
जो देश का है
©®¶©®¶
Sudha Raje

Comments