शाम कहती है

शाम कहती है कि साँसों की जरूरत
क्या है ',
औऱ् ज़रूरत ये बताती है कि ज़ीना है
अभी ',
जाओ सो जाओ तुम्हें नींद अगर आ जाये ',
दर्द साक़ी है नया मुझको तो पीना है
अभी ',ये रिदा है कि क़फ़न है कि है
रूपोशी ये ',
बेसवाहिल है सुधा
ख़स्ता सफ़ीना है अभी
©®सुधा राज

Comments