देश मेरा देश

Sudha Raje
पश्चिमी यू पी के कुछ खास कस्बे अचानक
महानगरीय शैली के बहुमंजिला भवनों से
सजते जा रहे हैं ।
आय का स्रोत पता नहीं पाँच साल से
भी कम समय में ये चमत्कार तो महानगर
की हाई फाई जॉब से भी असंभव है।
क्या कोई जानता है अनजान बन रहा है
कि कहीं कुछ भी घटता है तार
यहीं निकल आते क्यों हैं । बैंक से
अरबों रुपया विदेश से
आना जाना मामूली मजदूरो के खातों में ।
सिम कार्ड नकली पहचान पर मिलना।
अचानक कुछ कस्बों में विदेशी मेहमान
ज्यादा दिखने लगना । पागल
भिखारी और टेंट वाले दवाखाने बढ़ते
जाना
Jul 18

Comments