सोच बदलो

समय आ चुका है कि अब
लङकियों के अभिभावक
सावधान हों।
1—बेटी बुढ़ापे
का सहारा बन सकती है ।
बेटे से भी ज्यादा ।
आप उसे पौष्टिक आहार
दीजिये । शारीरिक रूप से
कोमल और छुई मुई मत
बनाईये ।
उसको कसरत खेलकूद योग
और विशेष प्रशिक्षण से
योद्धा की तरह पालिये ।
कमजोर न बेटा काम का न
बेटी । ध्यान गर्भ से
ही दिया जाये
2—ससुराल जायेगी तो ये
होगा वो होगा ऐसे
सहना पङेगा वैसे
रहना पङेगा ये कौन
सहेगा वो कौन सहेगा । ये
ताने तत्काल बंद कीजिये ।
उसे ससुराल के अदृश्य
पिशाचों से डराकर उन्हें
खुश करने के लिये
पालना है????? तो पेट में
ही मार
डालना ज्यादा बेहतर
होता ।
आप को सोचना है आज
अभी इसी वक्त उसे
अत्याचार सहना और
पराये घर की पसंद
की कठपुतली नहीं बनाना

वह इंसान है जैसे बेटे
को कोई ताने
नहीं देता कि बहू कैसे
सहेगी ससुर सास कैसे सहेगे
बेटी को भी केवल
किसी अनदेखे की खुशामद
की दासी मत बनाईये ।
3-लङकी को विवाह करने
होने ससुराल जाकर
सबको खुश करने की ट्रैनिंग
मत दीजिये ।
उसे लङकों के समान
ही जल्द ब जल्द अपने
पैरों पर खङी होने और
अपने सारे काम खुद करने ।
समाज के बीच जाकर
सामान खरीदना बैंक
बिजलीघर गैसगोदाम
अस्पताल स्कूल
सब्जी मंडी सोना चाँदी
बरतन मशीने ।
जश्न और शोक सब अटैण्ड
करने दीजिये ।
हर जगह कल आप नही होगे

लोग अब स्त्री पर रहम
नहीं करते ।
मदद के बहाने गंदे लोग कई
बार नुकसान पहुँचाते हैं ।
उसे किसी अनदेखे
पति का मोहताज मत
बनाईये ।
पता नहीं वह कैसा निकले

साथ रहे या दगा दे दे ।
जिये या मर जाये
या तलाक दे दे । sorry.
4---ड्राईविंग
तैराकी
बिजली फिटिंग
घरेलू मशीने ठीक करना
अपने वाहन की सामान्य
मरम्मत करना । पुताई ।
निराई गुङाई । मीटर चैक
करना । और कम्प्यूटर
चलाना । हर हाल में
सिखायें ।
5-फायर बिग्रैड
अस्पतालों की सूची।
पुलिस थाना
पुलिस अधीक्षक
निकटतम चौकी
अदालत
दो तीन वकील
दो तीन पत्रकार
महिला संगठन
जरूर घुमायें नंबर याद
कराकर लिखवा दे । और
चाहे किसी दूसरे के मामले
में हो ।
ये तीर्थ जरूर दिखा दे ।
महिला आयोग
महिला बालविकास
मंत्रालय
मानवाधिकार आय़ोग
सूचना का अधिकार की
कुंडली बनवाकर समझायें
पता दें
6-कैमरा चाकू
मिर्ची पाउडर मोबाईल
और गन निशाना बाँध कर
चलाना ।
किसी भी सामान
को हथियार बनाकर कैसे
प्रयोग करें ये भी सिखाये
। खुद का शरीर एक घातक
हथियार कैसे हो सकता है
सिखायें ।
चीखना काटना नोंचना
हाथ चलाना सिखायें।
ऐसे कपङे ना पहनाये
जो दौङने कूदने छलाँग
लगाने किसी लुच्चे
को पीटने में परेशान करें
जूते मौजे पहनायें ।
हाईहील लंबी चोटी और
साङी तथा दूसरे बदन
दिखाऊ वस्त्रों से परहेज
करें।
हर मुद्दे पर बात करें
ताकि वह भरोसा करे आप
पर।
7-विवाह 23साल से पहले
नहीं करना है ।
क्योंकि हिसाब लगाईये
ग्रेजुएशन +++जॉब तब
शादी।
8--
शादी अपनी नहीं बेटी क
से करें । आप बूढ़े होकर मर
जायेंगे उस वर
को लङकी को निभाना
हर स्त्री पुरूष में कुदरत एक
यंत्र फिट रखती है
संवेदनशील मन मस्तिष्क इस
तरंग को महसूस करते हैं
जो प्रेम का सूत्र है । अगर ये
तरंग नहीं तो लाख
कुंडली मिला लो दहेज
दो पूजा पाठ करो जिस
सुख को विवाह कहते है
असंभव है । पाँच बच्चों के
बाद
भी दोनों तन्हा हो सकते
है ।
9-भूलकर
भी सङी गली मर्दवादी ध
संस्कार ना दें ।
--10--अविश्वास
करना सिखायें। औऱ बताये
सच कङवा लेकिन डरायें
नही उसे आपके
बिना इसी दुनियाँ से
जूझना है।
11_कानून की वे सब
जानकारियाँ दें
जो स्त्री के लिये रक्षक
और निराकरणकारी है
12-अनचाहे गर्भ से कैसे
बचा जाये जरूर बतायें।
औऱ विवाह
की पहली एनीवर्सरी तक
प्रैगनेंट ना होने की सलाह
दें । तब तक वह जीवन के नये
बदलाव को आत्मसात कर
चुकी होगी
विवाह के लिये जॉब
कभी न छोङे ।
नही पता कल
साथी धोखा दे दे
या समय
अतिरिक्त धनकमाऊ हुनर
जरूर सिखाये।
sudha Raje
©®
सुधा राजे

Comments