मन के दहके दावानल
Sudha Raje
तुम अपने सीने में आग दबा लेना ।
मैं अपनी हर आह प्रबल
पी जाऊँगी।
तुम बस आना नहीं गाँव मेरे अबसे ।
पीर प्रतीक्षा लोचन जल
पी जाऊँगी ।
मेरी सब स्मृतियाँ तुम
जो जला सको ।
मैं भी सुधियों के सब गीत बेच
दूँगी।
तुम पलकों पर मेघ छुपा लेना हँस के
।
मैं सावन भादों छल छल
पी जाऊँगी।
मिटा सको हृत्पट से जो तुम नाम
मेरा ।
मैं ये महाकाव्य धू धू कर फूँकूँगी ।
तुम पलाश वन से जो कभी न
दहको तो ।
मैं ग़ुलमुहर वाटिका दल
पी जाऊँगी ।
हर पल जमता एक हिमालय ।
एकाकी।
मेरे वक्षस्थल में नीर नहीँ होगा ।
तुम वह सिन्धु ज्वार सारा ।
जो थाम सको।
इंदु बिंदु ये निलय अधीर
नहीं होगा ।
तुम ऋतुओं का परिवर्तन
ठुकरा देना ।
मैं समीर क्रंदन चंचल पी जाऊँगी ।
चलो अपरिचित हो लें लौटें बिछुङे
हम ।
स्वप्न सत्य को सत्य बिंब में ढल
जाये ।
व्याकुल करूणा व्यथा वेदना रख
भी दो ।
मीत प्रीत का विरह नेग भी पल
जाये
सुधा तुम्हारी निष्ठा पर ।
कोई प्रश्न न हो ।
बहका दहका मन हलचल
पी जाऊँगी ।
©सुधा राजे ।
2-5-2012at 5:00am ·
तुम अपने सीने में आग दबा लेना ।
मैं अपनी हर आह प्रबल
पी जाऊँगी।
तुम बस आना नहीं गाँव मेरे अबसे ।
पीर प्रतीक्षा लोचन जल
पी जाऊँगी ।
मेरी सब स्मृतियाँ तुम
जो जला सको ।
मैं भी सुधियों के सब गीत बेच
दूँगी।
तुम पलकों पर मेघ छुपा लेना हँस के
।
मैं सावन भादों छल छल
पी जाऊँगी।
मिटा सको हृत्पट से जो तुम नाम
मेरा ।
मैं ये महाकाव्य धू धू कर फूँकूँगी ।
तुम पलाश वन से जो कभी न
दहको तो ।
मैं ग़ुलमुहर वाटिका दल
पी जाऊँगी ।
हर पल जमता एक हिमालय ।
एकाकी।
मेरे वक्षस्थल में नीर नहीँ होगा ।
तुम वह सिन्धु ज्वार सारा ।
जो थाम सको।
इंदु बिंदु ये निलय अधीर
नहीं होगा ।
तुम ऋतुओं का परिवर्तन
ठुकरा देना ।
मैं समीर क्रंदन चंचल पी जाऊँगी ।
चलो अपरिचित हो लें लौटें बिछुङे
हम ।
स्वप्न सत्य को सत्य बिंब में ढल
जाये ।
व्याकुल करूणा व्यथा वेदना रख
भी दो ।
मीत प्रीत का विरह नेग भी पल
जाये
सुधा तुम्हारी निष्ठा पर ।
कोई प्रश्न न हो ।
बहका दहका मन हलचल
पी जाऊँगी ।
©सुधा राजे ।
2-5-2012at 5:00am ·
Comments
Post a Comment