दर्द को रिंद के मानिंद पिये जाती है
Sudha Raje
आग के फ़र्श पे इक रक़्श किये जाती है ।
दर्द को रिंद के मानिंद पिये जाती है ।
इक जरा छू दें तो बस रेत
सी बिखरती है ।
एक दुल्हन है जो हर शाम को सँवरती है ।
एक शम्माँ जो अँधेरों को जिये जाती है ।
दर्द रिंद के मानिंद पियेजाती है ।
कुछ तो सीने में बहकता है दफ़न होता है ।
आँख बहती भी नहीं बर्फ़ हुआ सोता है ।
तन्हा वादी में छिपे राज़ लिये जाती है
।
दर्द को रिंद के मानिन्द पिये जाती है
।
जो भी मिलता है धुँआ होके सुलग जाता है
।
इश्क़ है रूह है आतश में जो नहाता है ।
अपनी ही धुन में वो शै क्या क्या किये
जाती है ।
दर्द को रिंद के मानिन्द पिये जाती है
।
सख़्त पत्थर की क़लम है कि वरक़ वहमी हैं
।
कितनी ख़ामोश जुबां फिर भी हरफ़
ज़ख्मी हैं
।
ज्यों सुधा दश्त-ए-वहशत में दिये बाती है
।
दर्द को रिंद के मानिन्द पिये जाती है
।30/4/2013
All rights ©®¶©®©सुधा राजे ।
Sudha Raje
आग के फ़र्श पे इक रक़्श किये जाती है ।
दर्द को रिंद के मानिंद पिये जाती है ।
इक जरा छू दें तो बस रेत
सी बिखरती है ।
एक दुल्हन है जो हर शाम को सँवरती है ।
एक शम्माँ जो अँधेरों को जिये जाती है ।
दर्द रिंद के मानिंद पियेजाती है ।
कुछ तो सीने में बहकता है दफ़न होता है ।
आँख बहती भी नहीं बर्फ़ हुआ सोता है ।
तन्हा वादी में छिपे राज़ लिये जाती है
।
दर्द को रिंद के मानिन्द पिये जाती है
।
जो भी मिलता है धुँआ होके सुलग जाता है
।
इश्क़ है रूह है आतश में जो नहाता है ।
अपनी ही धुन में वो शै क्या क्या किये
जाती है ।
दर्द को रिंद के मानिन्द पिये जाती है
।
सख़्त पत्थर की क़लम है कि वरक़ वहमी हैं
।
कितनी ख़ामोश जुबां फिर भी हरफ़
ज़ख्मी हैं
।
ज्यों सुधा दश्त-ए-वहशत में दिये बाती है
।
दर्द को रिंद के मानिन्द पिये जाती है
।30/4/2013
All rights ©®¶©®©सुधा राजे ।
Sudha Raje
Comments
Post a Comment