सुधा राजे का संस्मरण:- सुधियों के बिखरे पन्ने - एक थी सुधा

अब नागपंचमी पूजा!!!!
अब इसमें भी लॉजिक है ।
वो ये कि हमारे बचपन में एक लच्छू
बाबा थे "सपेरे "
लगभग दर्जन भर साँप काँच
की हवादार पेटी में बंदकरके दिखाने
निकलते कांवङ लेकर ।
ये तरह तरह के नाग सबको दिखाते
एक गजब सम्मोहन उन पतले लंबे चिकने
चमकीले चित्रित जीवों में ।
सब बच्चे कौतुक से देखते और लच्छू
बाबा का विवरण चालू हो जाता ।
"""ये गेहुँअन ये घोङापछाङ ये करैंत ये
पीवणां ये नागराज ये पनिहाँ ये
दुमुँहा ये """""अजगर ""
लंबी सँङसी से निकालकर दिखाते ।
हड्डी की कीप बनाकर दूध पिलाते
और रख देते ।
सर्प नृत्य देखते झुरझुरी छूट जाती ।
स्त्रियाँ दुमुँही नागिन को स्पर्श
करतीं कि रसोई में पूरियों में आज से
तेल कम लगेगा ऐसा करने से ।
लेकिन
ये सब था इसलिये कि लोग """देखते
ही मार डालने की प्रवृत्ति त्यागें ।
बल्कि सपेरे को बुलायें ।
और ""नाग पकङा कर जंगल में
छुङवाना """
कालराहु दोष से मुक्ति का उपाय
माना गया ।
यानि सर्प को मारो मत जंगल
भिजवा दो ।
आज
वैज्ञानिक भी वही कह रहे हैं ।
लच्छू बाबा नहीं रहे सर्प दंश से मरे
किंतु जब तक रहे सबको जहरीले और
बिना जहर वाले सर्पों की पहचान
कराते रहे और पकङने का तरीका भी
(सुधा राजे)

Comments

Popular Posts